
● मुंबई।
सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने जोरदार अंदाज में आगाज़ किया। सोमवार की सुबह जैसे ही कारोबार खुला, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक उछलकर तेज़ी के मोड में आ गया। इसी रफ्तार को पकड़ते हुए निफ्टी-50 भी अपने पिछले बंद के मुकाबले मजबूत बढ़त के साथ ओपन हुआ।
ब्रोकरों का मानना है कि बिहार चुनाव में एनडीए की मिली बंपर जीत ने बाजार के सेंटीमेंट को साफ़ तौर पर पॉज़िटिव दिशा दी है।
खुलने के कुछ ही मिनटों में BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 84,562.78 से आगे बढ़ते हुए 84,700 पर ओपनिंग की। शुरुआती जोश इतना जबरदस्त था कि महज 15 मिनट में यह स्तर छूकर 84,833 पर ट्रेड करता दिखा।
उधर, NSE Nifty ने भी ग्रीन ज़ोन में कदम रखा। पिछले बंद 25,910 के मुकाबले यह 25,948 पर खुला और फिर सेंसेक्स की रफ्तार का साथ निभाते हुए बढ़कर 25,978.95 पर पहुंच गया।
