
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ, जहां टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। अब सीरीज बचाने की चुनौती सामने है।
अगला मुकाबला 22 अक्तूबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा, और इस टेस्ट में टीम इंडिया नए कप्तान-उपकप्तान संयोजन के साथ उतर सकती है।
कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने कप्तानी की थी, मगर नतीजा टीम के पक्ष में नहीं गया। गुवाहाटी टेस्ट में भी गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है, इसलिए टीम की बागडोर एक बार फिर पंत के हाथों में आने की पूरी संभावना है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था, और अब दूसरे टेस्ट में पूर्ण कप्तान की जिम्मेदारी भी उन पर आ सकती है।
