● विचारों की शुद्धता ही जीवन की श्रेष्ठता का आधार है। जैसे निर्मल जल जीवन देता है, वैसे ही सकारात्मक सोच आत्मा को ऊर्जा देती है।

पंचांग (बुधवार, 25 जून 2025 )
तिथि आषाढ़ कृष्ण पक्ष 15 (अमावस्या), नक्षत्र मृगशीर्ष, योग वृद्धि, करण किंस्तुघ्न
राहुकाल
दोपहर 12.41 से 2.20 तक
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य या यात्रा टालना उत्तम रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त
नहीं
दिशाशूल एवं परिहार
उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में।
यदि यात्रा आवश्यक हो तो तिल या धनिया खा कर पांच कदम पीछे चलकर तब घर से निकलें।