रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिये था। उन्होंने खुद को टीम की हार का दोषी बताया। जीत के लिये 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी। आखिरी तीन गेंद में उसे छह रन चाहिये थे लेकिन टीम दो रन से चूक गई।
महेंद्र सिंह धोनी 17वें ओवर में क्रीज पर उतरे। वह आखिरी ओवर में 8 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिये था। मैं इसके लिये अपनी गलती भी मानता हूं। डेथ ओवरों में शेफर्ड ने उम्दा बल्लेबाजी की और इतने रन बना डाले।’
