■ रोज 70–80 ट्रेनें रहेंगी रद्द

● मुंबई
मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली वेस्टर्न रेलवे लोकल से रोज सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए आने वाला एक महीना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। बोरीवली–कांदिवली सेक्शन में छठी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते वेस्टर्न रेलवे ने 30 दिनों का मेगा नाइट ब्लॉक लागू किया है, जिससे रोजाना बड़ी संख्या में लोकल सेवाएं प्रभावित होंगी।
इस अवधि में प्रतिदिन करीब 70 से 80 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई लोकल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रीशेड्यूल, रेगुलेट या शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह मेगा ब्लॉक 18 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। ब्लॉक का समय रोज रात 11 बजे से सुबह 4:30 बजे तक रखा गया है, ताकि दिन के व्यस्त समय में यात्रियों पर कम असर पड़े।
जानकारी के मुताबिक रोजाना 35–40 अप और इतनी ही डाउन लोकल ट्रेनें रद्द होने की संभावना है। साथ ही 100 से अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी अलग-अलग रूप में प्रभावित होंगी। इस दौरान बोरीवली–कांदिवली सेक्शन में ट्रैक री-अलाइनमेंट, क्रॉसओवर लगाने व हटाने, सिग्नलिंग सिस्टम के आधुनिकीकरण, इंजीनियरिंग कार्य और ओवरहेड इलेक्ट्रिक उपकरणों में बड़े बदलाव किए जाएंगे।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि पांचवीं (एसटीए) लाइन को नई छठी लाइन से जोड़ने के लिए उसे अस्थायी रूप से बंद करना जरूरी है। इसके चलते बोरीवली–कांदिवली के बीच पांचवीं लाइन पर पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को फास्ट लाइन से संचालित किया जाएगा, जबकि अन्य लाइनों पर गति सीमा लागू रहेगी। कुछ लोकल ट्रेनें बोरीवली पर नहीं रुकेंगी और उन्हें अंधेरी या वसई रोड तक शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने बताया कि यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, खासकर 31 दिसंबर और नववर्ष के दौरान, जब यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अद्यतन टाइमटेबल देखें, स्टेशन पर होने वाली घोषणाओं पर ध्यान दें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया से नियमित जानकारी लेते रहें।
