
● मुंबई
नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती के मार्गदर्शन में शहरभर में मुंबई पुलिस हाई अलर्ट मोड में रहेगी। जश्न, भीड़भाड़ और संभावित कानून-व्यवस्था चुनौतियों को देखते हुए मुंबई पुलिस मुस्तैद रहेगी।
सरकारी अनुमति के तहत 31 दिसंबर की रात क्लब, पब और अधिकृत बारों में शराब परोसने की समयसीमा रात 1 बजे तक तय की गई है। नियमों के उल्लंघन पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। शहर के अधिकांश हिस्सों में नाकाबंदी कर व्यापक जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।
• कोविड-19 के बाद पहली बार मुंबईकर नए साल की पूर्व संध्या पर देर रात तक बाहर रह सकेंगे। टेरेस पार्टियों को रात 12.30 बजे तक, रेस्टोरेंट को रात 1.30 बजे तक और बार व पब को सुबह 5 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है।
मुंबई पुलिस ने साफ किया है कि नाबालिगों को शराब परोसने या बेचने के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी। किसी भी वाइन शॉप, क्लब या बार में नाबालिग को शराब परोसते पाए जाने पर मैनेजर, मालिक और संबंधित स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मरीन ड्राइव, जुहू चौपाटी, बांद्रा, अंधेरी, दक्षिण मुंबई और उपनगरों सहित प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल, एसआरपीएफ और दंगा-निरोधक दस्तों की तैनाती की गई है। क्लबों और पार्टी स्थलों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, जो छेड़छाड़, ड्रग्स, नाबालिगों की मौजूदगी, अवैध शराब और झगड़ों जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहरभर में मोबाइल पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जा रही है और महिला सुरक्षा के लिए विशेष दस्तों को तैनात किया गया है।
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी के साथ नववर्ष का स्वागत करें और कानून का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में 100 या 112 पर तुरंत संपर्क करें।
इधर, मुंबई लोकल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। पश्चिम रेलवे चर्चगेट से विरार के बीच 8 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो 1 जनवरी की आधी रात के बाद दोनों दिशाओं में संचालित होंगी। मध्य रेलवे सीएसएमटी से कल्याण और सीएसएमटी से पनवेल (हार्बर लाइन) के बीच 4 विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें 31 दिसंबर की देर रात और 1 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि के बाद सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। यात्रियों को यूटीएस ऐप के माध्यम से डिजिटल टिकट बुक करने की सलाह दी गई है। इस अवसर पर बेस्ट ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है।
