
नवगठित भैरव लाइट कमांडो बटालियन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में अपना पहला प्रदर्शन करेगी और स्वदेशी प्लेटफार्मों सहित प्रमुख सैन्य संपत्तियां कर्मियों के साथ चरणबद्ध युद्ध संरचना में कर्तव्य पथ पर नजर आएंगी।
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इसके अलावा, समारोह में होने वाले ‘फ्लाईपास्ट’ में राफेल, सुखोई-30, पी8आई, मिग-29, अपाचे, एलसीएच (हल्के लड़ाके हेलीकॉप्टर), एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर), एमआई-17 हेलीकॉप्टर विभिन्न संरचनाओं में दिखेंगे और परिवहन विमान सी-130 तथा सी-295 भी परेड की शोभा बढ़ाएंगे।
