● सकारात्मक सोच और सच्चे प्रयास से ही जीवन में प्रकाश आता है। हर दिन कुछ अच्छा सोचें, कुछ अच्छा करें, यही जीवन का सार है।

पंचांग (मंगलवार, 1 जुलाई 2025 )
तिथि आषाढ़ शुक्ल पक्ष 6, नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी, योग व्यतिपात, करण गर
राहुकाल
शाम 4.01 से 5.40 तक
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य या यात्रा टालना उत्तम रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12.16 से 1.09
दिशाशूल एवं परिहार
मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल होता है। मंगलवार को गुड़ खाकर यात्रा करने से दिशाशूल का प्रभाव कम होता है।