● मुंबई मनपा सिखाएगी स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन के मंत्र

मुंबई।
मुंबई के विश्वविख्यात गणेशोत्सव को इस वर्ष और अधिक सुरक्षित व पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (मनपा) ने एक सराहनीय पहल की है। उत्सव के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है और भव्य झांकियों को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन, आपात स्थिति से निपटने और सुरक्षित प्रसाद वितरण जैसे विषयों पर गणेश मंडलों के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मनपा का आपदा प्रबंधन विभाग प्रत्येक गणेश मंडल से दो स्वयंसेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देगा, जिसमें उन्हें भीड़ नियंत्रण, दुर्घटना से बचाव, प्राथमिक उपचार और आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया जैसे कौशल सिखाए जाएंगे। यह प्रशिक्षण नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देगा और आपातकालीन परिस्थितियों में स्थानीय स्तर पर तत्पर सहायता सुनिश्चित करेगा।
यह योजना मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी और अतिरिक्त आयुक्त (पूर्वी उपनगर) डॉ. अमित सैनी के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मनपा के प्रशासनिक विभाग (वार्ड कार्यालय) द्वारा सार्वजनिक गणेश मंडलों के सहयोग से किया जाएगा।
मनपा इस वर्ष गणेशोत्सव को पर्यावरण-संवेदनशील तरीके से मनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है और हर सेवा-सुविधा में हरित दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जा रही है। यह पहल न केवल उत्सव की सुरक्षा बढ़ाएगी बल्कि शहर के नागरिकों में जागरूकता और सहभागिता की भावना भी मजबूत करेगी।