● कहा, अंतरिक्ष से भारत दिखता है ‘सारे जहां से अच्छा’

नई दिल्ली।
भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन का ऐतिहासिक मिशन पूरा कर देश का मान बढ़ाया। अब 140 करोड़ देशवासी उनकी पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी के इंतज़ार में हैं। 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) शुभांशु अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोस्ज उजनांस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट के पास स्प्लैशडाउन करेंगे।
उड़ान कार्यक्रम
14 जुलाई को दोपहर 2:25 बजे गगनयात्री स्पेससूट पहनकर ड्रैगन में सवार होंगे। शाम 4:35 बजे अंतरिक्षयान ISS से अनडॉक करेगा। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के बाद यान स्प्लैशडाउन करेगा।
मिशन की खास बातें
शुभांशु ने ISS पर 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। वापसी में यान 580 पाउंड से अधिक डेटा व वैज्ञानिक उपकरण लेकर आएगा। पृथ्वी पर लौटने के बाद शुभांशु 7 दिन के पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे।
विदाई समारोह में भावुक संदेश
शुभांशु ने अंतरिक्ष से भारत की झलक को ‘निर्भीक, आत्मविश्वासी और गौरवपूर्ण’ बताया। उन्होंने राकेश शर्मा की प्रसिद्ध पंक्तियों को दोहराया, ‘भारत ऊपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है।’