● स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में चमके शहर, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
नई दिल्ली।
केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की सूची में इस बार कई शहरों ने चौंकाने वाली छलांग लगाई है। गुजरात का अहमदाबाद पूरे देश में सबसे साफ शहर घोषित हुआ है, जबकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
सबसे चौंकाने वाली बात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ी है। पिछली बार 44वें स्थान पर रहा यह शहर इस बार सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। लखनऊ ने 41 पायदानों की ऐतिहासिक छलांग लगाकर सबको हैरत में डाल दिया है।

स्वच्छता में यह क्रांति सिर्फ सरकारी प्रयासों का नतीजा नहीं बल्कि लखनऊवासियों की जागरूकता और भागीदारी का प्रतिफल है। वर्षों तक पिछड़ापन झेलने वाला यह शहर आज देश के लिए प्रेरणा बन गया है। इस गौरवशाली उपलब्धि के मद्देनजर 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में देश के टॉप शहरों को सम्मानित करेंगी। इस मौके पर स्वच्छ सर्वे 2024 की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर पिछले सात बार से लगातार देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बना है। लेकिन इस बार यह शहर सूरत और नवी मुंबई के साथ रैंकिंग से बाहर रहेगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि स्वच्छता सुपर लीग में शामिल शहरों की रैंकिंग नहीं की जाती। स्वच्छता सुपर लीग सिर्फ उन्हीं शहरों को शामिल किया जाता है, जो पिछले तीन सालों में टॉप-3 में रहे होंगी।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण के मामले में दिल्ली अभी भी देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में असम-मेघालय बॉर्डर पर स्थित बर्नीहाट सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर है।