
ठाणे येऊर स्थित परम् पूजनीय स्वानंद बाबा आश्रम ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा। सावन के पहले सोमवार के अवसर पर स्वानंद धाम में स्थापित अटपटेश्वर महादेव पर श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। पंडित धीरज मिश्र ने बताया कि आश्रम पर प्रति शनिवार सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय आदिवासी समुदाय के भक्तों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। स्वानंद बाबा की समाधि दर्शन के पश्चात भक्तगण हनुमान जी का दर्शन कर कृतार्थ होते हैं।