● मुख्यमंत्री बोले, महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात

मुंबई।
इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की वैश्विक दिग्गज कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत कर दी है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपने पहले शोरूम का भव्य उद्घाटन किया।
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला की भारत में एंट्री पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश, विशेषकर महाराष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है कि टेस्ला ने अपने भारतीय सफर की शुरुआत मुंबई से की है। फडणवीस ने आगे बताया कि टेस्ला न सिर्फ शोरूम बल्कि एक्सपीरियंस सेंटर, डिलीवरी नेटवर्क, लॉजिस्टिक्स और सर्विसिंग की सुविधाएं भी महाराष्ट्र में एक साथ शुरू कर रही है।
फडणवीस ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि टेस्ला ने महाराष्ट्र को चुना। आज हम ईवी (EV) सेक्टर में अग्रणी हैं और आने वाले समय में टेस्ला का पूरा इकोसिस्टम यहीं विकसित होगा।’
क्या होगी कीमत?
टेस्ला ने अपने लॉन्च के साथ ही लोकप्रिय Model Y की कीमतों का भी ऐलान किया है:
- रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट: ₹59.89 लाख
- ऑन-रोड शुरुआती कीमत: ₹61 लाख
- लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वर्जन: ₹67.89 लाख।