
मुंबई।
हिंदी पत्रिका ‘अग्निशिला’ की 21वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित विशेषांक का विमोचन महाराष्ट्र विधानभवन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। यह पत्रिका पिछले दो दशकों से संपादक अनिल वेदव्यास गलगली के नेतृत्व में सामाजिक मुद्दों, जनहित, सूचना के अधिकार और जनजागरूकता के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
विशेषांक के माध्यम से समाज में व्याप्त अशांति, प्रश्नों और बदलाव की आवाज़ों को प्रभावी ढंग से सामने लाया जा रहा है। ‘अग्निशिला’ अब केवल एक पत्रिका नहीं बल्कि एक आंदोलन बन गई है। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संपादक अनिल गलगली के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।