● 18 दिनों बाद अंतरिक्ष से लौटे

नई दिल्ली।
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज सफलता पूर्वक अंतरिक्ष मिशन पूरा कर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ धरती पर लौट आए। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 18 दिनों के वैज्ञानिक कार्यों और प्रयोगों के बाद उनका स्पेसक्राफ्ट ‘ड्रैगन’ आज कैलिफोर्निया के तट पर सुरक्षित स्प्लैशडाउन हुआ। करीब 23 घंटे की वापसी यात्रा के बाद देशभर में खुशी की लहर है।
शुभांशु और उनकी टीम ने 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए उड़ान भरी थी। 28 घंटे की यात्रा कर वे अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरिक्ष में विभिन्न अनुसंधान किए। यह नासा और स्पेसएक्स का एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय मिशन था, जिसमें भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के एस्ट्रोनॉट शामिल थे।
प्रधानमंत्री ने किया अभिनंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु की वापसी पर देशवासियों की ओर से उनका अभिनंदन करते हुए कहा, ‘पूरा भारत शुभांशु का स्वागत करता है। उन्होंने अंतरिक्ष में भारत की उपस्थिति दर्ज कराकर करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है। यह मिशन गगनयान जैसे भविष्य के अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।’