● मेडिमिक्स ने अमृता खानविलकर को बनाया ब्रांड अम्बेसडर

मुंबई।
भारत के अग्रणी आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड मेडिमिक्स ने अमृता खानविलकर को अपना नया ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। रियल्टी शो की प्रतिभागी से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाने तक उनकी प्रेरक यात्रा मेडिमिक्स के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो प्राकृतिक क्षमता को बढ़ावा देते हुए एवं परंपराओं को अपनाकर समय की कसौटी पर खरा उतरा है।
अपनी इस नई भूमिका पर बात करते हुए अमृता खानविलकर ने कहा, ‘मेडिमिक्स मुझे अपनेपन का अहसास देता है। यह नाम बचपन से ही मेरे साथ जुड़ा रहा है और मैंने हमेशा इस पर भरोसा किया है। ऐसे में मेडिमिक्स के परिवार के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ना और भी खास हो जाता है। यह साझेदारी मेरे लिए सिर्फ ब्रांड को एंडोर्स करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके माध्यम से मैं लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में बताना चाहती हूं, जिस पर मुझे भरोसा है।’

अनुपम कठेरिया (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चोलयाइल प्राइवेट लिमिटेड) ने प्रोडक्ट, प्लेस एवं प्रोमोशन स्ट्रैटेजीज पर बात करते हुए कहा कि हम उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। मुख्य बाजार में अपने आप को मजबूती से स्थापित करने की योजनाओं के तहत हम लिक्विड कैटेगरी हैंडवॉश, बॉडीवॉश एवं फेसवॉश पर ध्यान केंद्रित करते हुए हाइपरलोकल अभियान भी लांच कर रहे हैं। हमें खुशी है कि अमृता खानविलकर हमारी ब्रांड अम्बेसडर के रूप में मेडिमिक्स के परिवार में शामिल हुई हैं।
मेडिमेक्स में क्या है खास?
गत पांच दशकों की विरासत के साथ मेडिमिक्स लाखों लोगों का भरोसेमंद ब्रांड है। मेडिमिक्स ब्रांड के मूल में 18 जड़ी-बूटियों की ताकत है, जिनका संयोजन मेडिमिक्स साबुन के रूप में कई परिवारों को पीढ़ियों से लुभा रहा है। अपने लिक्विड पोर्टफोलियो पर दोगुना दांव लगाते हुए मेडिमिक्स ने बॉडीवॉश, हैंडवॉश एवं फेसवॉश कैटेगरीज में प्रवेश कर अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।