
नई दिल्ली।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने चीन पहुंचे। यह उनकी पांच वर्षों में पहली चीन यात्रा है, जो जून 2020 की गलवान झड़पों के बाद हो रही है।
बैठक में जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुआ यह हमला न सिर्फ पर्यटन को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी बल्कि धार्मिक तनाव फैलाने का प्रयास भी।
जयशंकर ने सदस्य देशों से अपील की कि वे संगठन के उद्देश्यों के प्रति ईमानदार रहते हुए आतंकवाद पर अडिग रुख अपनाएं। उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस हमले की निंदा की है और अपराधियों व उनके मददगारों को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही है।’
जयशंकर का यह बयान एससीओ में भारत की स्पष्ट और सख्त नीति का संकेत है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।