● केंद्र ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

गोरखपुर।
गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बोक्टा से सहजनवां तक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना की पुष्टि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक पत्र के माध्यम से सांसद रवि किशन शुक्ला को दी है।
फ्लाईओवर की मांग गीडा के उद्यमियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। सांसद रवि किशन और विधायक प्रदीप शुक्ला ने लगातार इसका मसला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया। इसके पीछे क्षेत्र में लगातार बढ़ रही यातायात की समस्याएं, हादसों की संख्या में इजाफा और औद्योगिक विकास में आ रही बाधाएं मुख्य कारण रहे।
गडकरी द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जा चुकी है और आगे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
फ्लाईओवर से होंगे ये लाभ
यातायात जाम से राहत मिलेगी।गोरखपुर-सहजनवां मार्ग पर सफर होगा सुगम और सुरक्षित। औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और गीडा में निवेश की संभावनाएं मजबूत होंगी। ट्रांसपोर्ट सुविधा बेहतर होगी, हादसों में कमी आएगी। यह एलिवेटेड फ्लाईओवर न सिर्फ गोरखपुर की आधारभूत संरचना को मजबूती देगा बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य को भी एक नई दिशा देगा।