● पीवीएस ने रखी शोकसभा

मुंबई।
‘पत्रकार शिवा देवनाथ बेहद निश्छल दिल के व्यक्ति थे। पत्रकारिता के दौरान जो मेरा अनुभव शिवा देवनाथ को लेकर हुआ, वह यह कि उस व्यक्ति ने अपने स्रोत को बताने में कभी हिचक नहीं महसूस की। शिवा देवनाथ ने अपने साथ साथ दूसरे पत्रकारों को भी खबर देने में कभी हिचकिचाहट नहीं दिखाई।’ उक्त वक्तव्य वरिष्ठ पत्रकार सुनील मेहरोत्रा ने व्यक्त किया। मेहरोत्रा स्व. शिवा देवनाथ की शोकसभा में बोल रहे थे।

वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह ने कहा कि कुछ लोगों का व्यवहार ऐसा होता है कि वे आपके मन पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं, शिवा उसमें से एक थे। इस अवसर पर विधायक संजय उपाध्याय, कामगार नेता अभिजीत राणे, पीवीएस के अध्यक्ष आनंद मिश्र, अभय मिश्र, राजेश विक्रांत, अमर त्रिपाठी, समीउल्लाह खान, सचिन शर्मा, जय सिंह, श्रीश उपाध्याय, अर्जुन कांबले, चेतन महोबिया, राजकिशोर तिवारी , शिवलाल यादव, अजय सिंह, अष्टानंद पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, कप्तान माली, इकबाल ममदानी, भगवान पंडा, जावेद खानम, अमित संगोई, निकोलस यार्डले, शिवा देवनाथ की पत्नी और सास सहित मुंबई के वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।