
मुंबई।
उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ के परमधर्माधीश, परमाराध्य परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में आरटीआई कार्यकर्ता एवं ‘अग्निशिला’ मासिक के संपादक अनिल वेदव्यास गलगली ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संपादक अनिल गलगली ने पूज्य शंकराचार्य जी को जनजागरण, जनहित और सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित अग्निशिला पत्रिका की प्रति भेंट की। स्वामिश्रीः ने पत्रिका की दिशा व उद्देश्य की सराहना करते हुए समाज में सकारात्मक चेतना के लिए इसके योगदान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, देवेश ठाकुर, बब्बन सिंह, केके सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवि सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं एम एल सोनी एवं राजकुमार जाजू सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।