
वाराणसी।
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ संग किया गया सोमवासरीय रूद्राभिषेक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संकल्पित प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं संकल्प पाठ का अटूट क्रम निरंतर जारी है। आज दिनांक 21.7.2025 (सोमवार) को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी जी ने धाम स्थित श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक संकल्पित विशिष्ट उद्देश्य के संकल्प पाठ सहित किया।

काशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को आस्था ने फिर नया रंग बिखेरा। जैसे ही मंगला आरती संपन्न हुई, बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन शुरू हुए और पूरा धाम “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। शिवभक्तों और कांवड़ियों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में उमड़ पड़ीं। इस पावन अवसर पर भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण और भी आध्यात्मिक हो उठा।
सुबह 8:30 बजे तक लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।
(चित्र साभार: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास)