● इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम घोषित की

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। चोटिल शोएब बशीर की अनुपस्थिति पहले से तय मानी जा रही थी, और ऐसा ही हुआ। उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है, जो आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने मैच की अंतिम गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज का विकेट लिया था लेकिन उस समय वे तकलीफ में दिखे। इसके बाद ईसीबी ने पुष्टि की थी कि वह अगला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
उनकी जगह टीम में लाए गए लियाम डॉसन को कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में शामिल किया है। डॉसन ने 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं। डेब्यू मैच में उन्होंने पहली पारी में 66 रन बनाए थे और दो विकेट भी लिए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेले और फिर टीम से बाहर हो गए थे।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर डॉसन ने टीम में वापसी की है। ECB ने डॉसन को छोड़कर बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। लॉर्ड्स में खेलने वाले बाकी 10 खिलाड़ी इस मुकाबले में भी टीम का हिस्सा रहेंगे।
इस वापसी के साथ डॉसन के पास खुद को फिर से साबित करने का सुनहरा मौका है, खासकर उस टीम के खिलाफ, जिसके खिलाफ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।