● पीएम मोदी 25 जुलाई को जाएंगे मालदीव
● जानिए क्यों है यह यात्रा खास?

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु से मुलाकात करेंगे। इस दौरान रक्षा और रणनीतिक सहयोग से जुड़े कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगी। भारत ने मालदीव की आर्थिक स्थिति को स्थिर करने में सहयोग देने का आश्वासन भी दोहराया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुइज्जु ने अक्टूबर 2024 में भारत यात्रा के दौरान स्वीकार किया था कि भारत की मदद से मालदीव वित्तीय संकट से उबर सका।
पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में भी बातचीत जारी है।
भारत और मालदीव के बीच स्थानीय मुद्रा में व्यापार को प्रोत्साहित करने और मालदीव में UPI सिस्टम लागू करने पर भी चर्चा हो रही है, जिससे भारतीय पर्यटकों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी।