● चौथा टेस्ट: बेन स्टोक्स ने दी चेतावनी

मैनचेस्टर।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज मैदान के साथ-साथ अब शब्दों की जंग में भी तेज़ होती जा रही है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्पष्ट कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आक्रामकता दिखाते हैं तो उनकी टीम भी मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं रहेगी।
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पिछले टेस्ट मैचों के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के जैक क्राउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक और खुद स्टोक्स के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी।
स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम जानबूझकर स्लेजिंग करने नहीं जा रहे और मेरा नहीं मानना कि भारतीय टीम भी ऐसा करेगी। लेकिन टेस्ट क्रिकेट का यह स्वभाव है, जब stakes ऊंचे होते हैं तो भावनाएं भी उफान पर होती हैं। यह एक बड़ी सीरीज है, दोनों टीमों पर प्रदर्शन का दबाव है, ऐसे में टकराव होना लाज़मी है।’
गौरतलब है कि सीरीज अब तक बराबरी की टक्कर दिखा रही है और चौथा टेस्ट दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसे में स्टोक्स का यह बयान मैच से पहले के तापमान को और बढ़ा रहा है।