● काशी में हुआ दिव्य आयोजन

विनीत त्रिपाठी@वाराणसी।
आध्यात्मिक चेतना और सनातन संस्कृति के जागरण हेतु आज काशी नगरी में ‘ब्रह्म चेतना की राह पर-शिव पथ द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा’ का दिव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ। इस विराट यात्रा का आयोजन ब्रह्मराष्ट्र एकम विश्व महासंघ के तत्वावधान में, श्री कुल पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस श्री श्री 1008 डॉ. सचिंद्रनाथ जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में किया गया।
यह आध्यात्मिक पदयात्रा सुबह 7 बजे सिगरा, गांधीनगर कॉलोनी से प्रारंभ होकर, काशी के प्रमुख द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थलों से होती हुई श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र सरकार के आयुष राज्य मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’ व विशिष्ट उपस्थिति के तौर पर श्री कुल दिव्यांग पीठ के महामंडलेश्वर पूज्य श्री कृपानंद जी महाराज उपस्थित थे। भजन सम्राट पुनीत जेटली ने मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति दी।

इस पदयात्रा में काशी के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंग स्थलों की परिक्रमा की गई, जिनमें काशी काल भैरव, केदारेश्वर, विश्वेश्वर, ओंकारेश्वर, भीमशंकर, रामेश्वर आदि सम्मिलित हैं।
परमहंस डॉ. सचिंद्रनाथ जी महाराज ने यात्रा के अंत में सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा, ‘शिव पथ केवल एक यात्रा नहीं, आत्मबोध और ब्रह्मज्ञान की ओर एक प्रेरणादायक कदम है।’
सतीश चंद्र मिश्रा, प्रिया मिश्रा, कुशाग्र मिश्रा, संतोष कश्यप, कमलेश शुक्ला, पवन सूर्यवंशी, शिवांगी, रागिनी, ब्रह्मराष्ट्र परिवार एवं अन्य सनातनी संस्थाओं ने संयोजन किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में ब्रह्मराष्ट्र एकम विश्व महासंघ की पूरी टीम ने सेवा भाव से योगदान दिया और हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर शिवमय वातावरण बना दिया।