
पनवेल।
लायन्स क्लब पनवेल ने जुलाई 2025 में अनेक समाजसेवी कार्यक्रमों का आयोजन कर जनहित में उल्लेखनीय कार्य किए। लायनेस्टिक 2025-26 के लिए ला. सुरभि सुयोग पेंडसे ने अध्यक्ष का कार्यभार संभालते हुए नई समिति की घोषणा की, जिसमें ला. अशोक गिल्डा (सचिव), ला. मधुकर भगत (खजिनदार) और ला. मंगला ठाकूर (प्रथम उपाध्यक्ष) शामिल हैं। इस अवसर पर ला. संजय पोतदार द्वारा करूणेश्वर आश्रम, नेरे को शव फ्रिजर दान किया गया।

कार्यकाल की शुरुआत बालाजी मंदिर में पूजा व हवन से हुई और लायन्स क्लब द्रोणागिरी द्वारा संचालित गुरुकुल प्रोजेक्ट के लिए 60 किलो चावल दान किया गया। डॉक्टर डे पर डॉ. ययाती प्रभाकर गांधी, डॉ. समिधा गांधी, डॉ. आशिष गांधी, डॉ. नितीन शितूत, डॉ. प्रियंका राजपूत, डॉ. गिरीष गुणे और डॉ. गिरीष बुधरानी को विशेष सम्मानित किया गया।

ला. शोभा गिल्डा के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में ला. स्वराली पेंडसे के जन्मदिन पर भोजन सेवा दी गई। लोकसंख्या दिवस पर ‘धरती माँ विरुद्ध मानव’ पथनाट्य का आयोजन पनवेल के पांच स्थानों पर हुआ। गुरुपूर्णिमा पर गुरुवंदना कार्यक्रम में श्री समिर परांजपे, श्री संजय कडू, श्री अनिरुद्ध भिडे, श्री भालचंद्र पाटील, सौ. वैशाली पाटकर और श्री अद्वित शेंबवणेक को सम्मानित किया गया।

महाआरोग्य शिविर में 109 लोगों की जांच की गई, जिसमें 9 मोतियाबिंद रोगियों को आगे उपचार हेतु भेजा गया। वृक्षारोपण अभियान में 75 पेड़ लगाए गए। पूर्णब्रह्म उपक्रम में खिचड़ी वितरण किया गया। हेदुटणे और निताळे के स्कूलों में 60 स्कूल बैग वितरित हुए। सेंट ज्यूड केंसर केअर सेंटर, खारघर में सब्जी दान तथा युसुफ मेहरअली सेंटर और अर्चना ट्रस्ट, तारा गाँव के 160 बच्चों को स्नेहभोजन कराया गया।

बांठिया स्कूल हॉल में ‘लिओ क्लब ऑफ पनवेल बडींगस्टार’ की स्थापना के साथ क्लब ने अपना तीसरा लिओ क्लब शुरू किया। शव फ्रिजर के लिए आश्रम में नया कमरा बनवाया गया। क्लब वर्तमान में 7 नए सदस्यों सहित 66 सदस्यों के साथ सक्रिय है और समाजहित के लिए प्रतिबद्ध है।