● वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाक बिना मुकाबले फाइनल में पहुंचा

नई दिल्ली।
31 जुलाई को वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स का बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच रद्द कर दिया गया। भारत चैंपियंस टीम के अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से मना कर दिया।
इनकार की वजह साफ थी, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था। 5 आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया था, जिनमें अधिकतर हिंदू थे। एक ईसाई और एक स्थानीय मुस्लिम की भी जान गई थी। इसके बाद सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी राजनीतिक समीकरण अस्थिर बने हुए हैं।
इन्हीं हालातों के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया, जिससे टूर्नामेंट आयोजकों ने मुकाबला रद्द कर दिया। चूंकि पाकिस्तान अंक तालिका में शीर्ष पर था, इसलिए उसे वाकओवर मिल गया और वह सीधे फाइनल में पहुंच गया।
भारत चैंपियंस के एक खिलाड़ी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। हमें कोई पछतावा नहीं। अगर फाइनल में भी पाकिस्तान से भिड़ंत होती, तो भी हम मैदान पर नहीं उतरते।’
भले ही इससे भारत को फाइनल का मौका गंवाना पड़ा लेकिन टीम का यह रुख देशभक्ति का संदेश देता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 सितंबर को एशिया कप और 6 अक्टूबर को महिला विश्व कप में भारत-पाक मैच संभावित हैं, लेकिन अभी तक भारत की ओर से इन मुकाबलों को लेकर कोई आधिकारिक बहिष्कार की घोषणा नहीं हुई है।