● ओवल टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त

लंदन।
लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली और सीरीज को ड्रॉ करा लिया। इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 374 रनों की ज़रूरत थी और वो लक्ष्य के काफी करीब भी पहुंच गया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए बाजी पलट दी।
मैच के चौथे दिन खराब रोशनी और बारिश ने खेल में बाधा डाली और दिन का खेल समय से पहले खत्म कर स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी। जब पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर था 339 रन पर 6 विकेट।
यहीं से शुरू हुआ भारतीय गेंदबाज़ों का कहर। मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों जेमी स्मिथ को कैच आउट कर भारत को राहत दिलाई। फिर सिराज ने ही जेमी ओवरटन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिराया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड कर अंग्रेज़ों को और संकट में डाल दिया।
आखिरी उम्मीद के तौर पर घायल हाथ के साथ क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे लेकिन दूसरे छोर से गस एटकिंसन सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए और इसी के साथ इंग्लैंड की पारी सिमट गई।
भारतीय गेंदबाज़ों के संयम और जुनून ने यह साबित कर दिया कि अंतिम क्षणों तक जूझने का माद्दा ही असली खेल भावना है।