● 18 माह में होगा निर्माण पूर्ण

अयोध्या।
राम मंदिर परिसर की सुरक्षा और भव्यता को ध्यान में रखते हुए लगभग चार किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल के निर्माण की योजना अंतिम चरण में है। इस महीने के अंत तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है, जिसकी लागत 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है और इसे अठारह महीने में पूरा किया जाएगा। यह जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी।
मिश्र ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में इस बाउंड्रीवाल की कार्ययोजना को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के पूरक निर्माण तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं। समिति उसी संकल्प के साथ काम कर रही है, जैसा कोई धावक अंतिम लक्ष्य के पास पहुंचकर पूरी ताकत झोंक देता है।
उन्होंने बताया कि आंतरिक क्षेत्र में क्रेनों और वाहनों की आवाजाही के कारण 800 मीटर लंबे परकोटे का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा अब तक रुका हुआ था। लेकिन अब आंतरिक कार्य पूर्ण हो जाने से परकोटे के शेष भाग का काम भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और अगले दो माह में इसके पूरा हो जाने की संभावना है।
रामजन्मभूमि परिसर में अब तक हुए निर्माण कार्य के कारण काफी मात्रा में कंटेनर, शिलाखंड और अन्य सामग्री का कबाड़ जमा हो गया है, जिसका निस्तारण कार्य भी अब आरंभ होगा। साथ ही, मंदिर की लोअर प्लिंथ और परकोटे की दीवार पर रामकथा के प्रसंग उकेरे जा रहे हैं, जिसमें से 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मंदिर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया अब समापन की ओर है।