- ‘धर्मसेना’ के निर्माण की घोषणा
- संकल्प शक्ति के साथ संपन्न हुई यात्रा

विनीत त्रिपाठी।@वाराणसी
ब्रह्मराष्ट्र एकम् विश्व महासंघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित “सनातन सद्भावना संकल्प पद यात्रा” का तृतीय दिवस सनातन धर्म के पुनर्जागरण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना की ऐतिहासिक मिसाल बनकर सम्पन्न हुआ। यात्रा ने न केवल पगों का मार्ग तय किया बल्कि हृदयों को जोड़ा, जातियों को मिलाया और राष्ट्र को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया।
बरौत से प्रारंभ होकर यात्रा जांगिगंज, गोपीगंज, माधो सिंह, औराई, कछवां मोड़, मिर्जामुराद, राजातालाब, मोहनसराय, रोहनिया, मूढेला व श्रृंगेरी मठ होते हुए अंत में काशी विश्वनाथ धाम पहुंची, जहाँ सभी यात्रियों ने बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन-पूजन कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया।
हर पड़ाव पर समर्पण और स्वागत गोपीगंज में नगर पालिका अध्यक्ष श्री बिहारी लाल केसरीवानी, स्वामी प्रणयानंद जी, इंस्पेक्टर अमित सिंह एवं व्यापारी मण्डल ने भव्य स्वागत किया। माधो सिंह में पुजारी नितीश चौबे और स्थानीय नागरिकों ने मंदिर प्रांगण में जल सेवा और पुष्प वर्षा से स्वागत किया। औराई में पुष्पा पांडेय, कलेक्टर शुक्ल, बृजेश चौबे सहित सैकड़ों नागरिकों ने सहभागिता की। कछवां मोड़ पर पवन त्रिपाठी, विनीत त्रिपाठी , अभिषेक त्रिपाठी, भरत तिवारी, अमृतलाल , अभिषेक यादव , पुजारी आलोक जी सहित धर्मनिष्ठ लोगों ने श्रद्धाभाव से स्वागत किया।

तृतीय दिवस की सुबह – मिर्जामुराद से बाबा के दरबार तक 5 अगस्त की सुबह यात्रा मंदिर प्रांगण से मिर्जामुराद की ओर अग्रसर हुई, जहाँ पुनः प्रेम नाथ त्रिपाठी (समाजसेवी) पवन त्रिपाठी, विनीत त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुड़े। राजातालाब में सूर्यप्रकाश, प्रकाश मिश्र, मनीष सेलट सहित स्थानीय जनसमूह ने पुष्पवर्षा के साथ अभिनंदन किया मोहनसराय में CPC संस्था के अनिल सिंह, तुफैल एवं छात्र शक्ति संगठन के उत्साही युवाओं ने “हर हर महादेव” के घोष से यात्रा का स्वागत किया। रोहनिया व मूढेला में यात्रा जनसैलाब में परिवर्तित हो गई, जहाँ सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने अपनी सहभागिता से यात्रा को महायज्ञ का स्वरूप दिया।
प्रमुख सहभागिता में सम्मिलित रहे रोहित जायसवाल, धर्मेंद्र त्रिपाठी, जयदीप शुक्ल, अखिलेश रावत, अजीत श्रीवास्तव, अमित उपाध्याय, दीपक अस्थाना, राहुल सिंह, विशाल लोहिया, सर्वेश पांडेय, रविशंकर सिंह, अजय पांडेय सहित अनेकों सामाजिक, धार्मिक और रोटरी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
श्रृंगेरी मठ में गरिमामयी स्वागत वरिष्ठ न्यासी सतीश चंद्र मिश्रा, अन्नपूर्णा चल्ला शास्त्री, के.पी. मिश्रा एवं अन्य संतजनों द्वारा श्रृंगेरी मठ में यात्रियों का पारंपरिक विधि से स्वागत और सत्कार किया गया।
काशी विश्वनाथ धाम में समापन और संकल्प यात्रा का पूर्ण समापन श्री काशी विश्वनाथ धाम में महादेव के चरणों में नमन एवं संकल्प के साथ हुआ, जहाँ सभी यात्रियों ने उद्घोष किया:
“जाति-पाति के भ्रम को तोड़ो, सनातन एकता से नाता जोड़ो।
”धर्मसेना’ के निर्माण की घोषणा
ट्रस्ट द्वारा यह भी घोषणा की गई कि अब से ‘धर्मसेना’ का निर्माण किया जाएगा एक ऐसी जनशक्ति, जो सनातन संस्कृति की रक्षा, प्रकृति-नियम आधारित जीवन प्रणाली का संवर्धन और धर्म के मार्ग में बाधा बनने वाली विध्वंसकारी शक्तियों का अहिंसात्मक प्रतिरोध करेगी।