● संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में जुटेगा ब्राह्मण समुदाय
● अंतरराष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद का आयोजन

मुंबई।
अंतरराष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद द्वारा श्रावणी उपाकर्म का पारंपरिक आयोजन इस वर्ष 9 अगस्त, शनिवार को बोरीवली के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित किया जा रहा है। प्रकृति की गोद में, पहाड़ों के बीच बहती शीतल धारा के किनारे ब्राह्मण समुदाय एकत्र होकर वैदिक रीति से यज्ञोपवीत संस्कार का अनुपम दृश्य रचेगा।
प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में ब्राह्मणजन नवीन यज्ञोपवीत धारण कर सनातन परंपरा का निर्वहन करेंगे। नदी में स्नान, ध्यान और वेद मंत्रों की गूंज के बीच यह उपाकर्म विधिवत संपन्न होगा।

समारोह का आयोजन परिषद के अध्यक्ष डॉ. आर.के. चौबे के नेतृत्व तथा महासचिव डॉ. राधेश्याम तिवारी के मार्गदर्शन में हो रहा है। आचार्य पं. मुरलीधर मिश्र के निर्देशन में कर्मकांडी ब्राह्मण वैदिक विधियों से इस पावन अनुष्ठान का संचालन करेंगे।
परिषद की ओर से ब्राह्मण समाज से अपील की गई है कि वे इस पावन अवसर पर परिवार सहित उपस्थित होकर सनातन धर्म की इस गौरवशाली परंपरा में सहभागी बनें और यज्ञोपवीत संस्कार का पुण्य लाभ अर्जित करें।