
नई दिल्ली।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर गुरुवार को दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित पर्ल एकेडमी में खादी और भारतीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘Khadi for Nation, Khadi for Fashion’ मंत्र देते हुए खादी को स्थानीय से वैश्विक मंच तक ले जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में 50 पारंपरिक और पेटी चरखों का लाइव डेमो व कुम्हारी कला कार्यशाला हुई, जिसमें फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने चरखा चलाकर सूत कातना और पारंपरिक मिट्टी के बर्तन बनाना सीखा। मनोज कुमार ने कहा कि खादी अब सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि वैश्विक फैशन का हिस्सा है और इससे गांवों के कारीगरों की आजीविका मजबूत होती है।

पर्ल एकेडमी की अध्यक्ष अदिति श्रीवास्तव ने इसे छात्रों के लिए सस्टेनेबल फैशन की दिशा में प्रेरणादायक अनुभव बताया। आयोजन ने खादी और हैंडलूम को आधुनिक फैशन से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा।