● फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी

इस बार अदालत में हाजिरी लगेगी तो माहौल और भी गर्म होगा क्योंकि जज सुंदरलाल त्रिपाठी के सामने इस बार एक नहीं, दो जॉली पेश होंगे। जी हां, ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही अपने पुराने अवतार में लौट रहे हैं एक साथ, एक कोर्ट में, एक ही केस में भिड़ते हुए।
मार्च 2025 में एक मज़ेदार वीडियो के ज़रिए फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी और अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, जज त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला का एक और शानदार वीडियो सामने आया है, जिसने टीजर की तारीख भी फाइनल कर दी है।
हाल ही में जारी एक वीडियो में सौरभ शुक्ला अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहते हैं, ‘डैशिंग तो मैं हमेशा से रहा हूं… डैशिंग और फिट। ज़िंदगी थी एक बेड ऑफ़ रोज़ेस। फिर आया जगदीश त्यागी, बात-बात पे गुस्सा आता था उसको। अंग्रेज़ी तो ज़रा भी नहीं आती थी। जिस आदमी को प्रॉसिक्युशन और प्रॉस्टिट्युशन में फर्क न पता हो, उसका क्या कीजिएगा? नाम त्यागी, लेकिन त्याग हमने किया; चैन, नींद, सब।’
इस दिलचस्प अंदाज़ में जज त्रिपाठी ने ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर की रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया 12 अगस्त 2025। और फिल्म से जुड़े फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि इस बार मुकाबला सिर्फ अक्षय और अरशद के बीच नहीं बल्कि सौरभ शुक्ला की चुटीली अदालत में होने वाला है, जहां दोनों जॉली पूरी चालाकी, जिद और जुगाड़ के साथ भिड़ेंगे।
फिल्म में एक बार फिर हुमा कुरैशी भी पुष्पा पांडे के रोल में वापसी कर रही हैं। वही किरदार जो ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार की पत्नी बनी थीं। यानी कोर्ट के बाहर भी ड्रामा की कोई कमी नहीं रहने वाली। ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितम्बर 2025 को थिएटर में दस्तक दे रही है।