● 67.5 लाख शेयरधारकों के साथ शीर्ष पर, टाटा मोटर्स बनी सबसे लोकप्रिय कंपनी

नई दिल्ली।
भारतीय शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं, जिनमें लार्ज कैप से लेकर माइक्रो कैप तक शामिल हैं। लेकिन अगर बात सबसे ज्यादा शेयरधारकों वाली कंपनियों की हो तो टाटा मोटर्स सबको पीछे छोड़ चुकी है।
जून 2025 तक टाटा ग्रुप की इस प्रमुख कंपनी के शेयरधारकों की संख्या 67.5 लाख तक पहुंच गई, जो बीते एक साल में 340.4 प्रतिशत और पिछले 10 सालों में 1543 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्शाती है। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 50 प्रतिशत गिरावट आई लेकिन निवेशकों का भरोसा बरकरार रहा।
दूसरे पायदान पर यस बैंक है, जिसके 63.6 लाख शेयरधारक हैं जबकि तीसरे स्थान पर वोडाफोन आइडिया है, जिसके शेयरहोल्डर्स की संख्या 61.8 लाख है। इसके बाद टाटा स्टील (58.2 लाख), सुजलॉन एनर्जी (56 लाख), टाटा पावर (45.1 लाख), रिलायंस इंडस्ट्रीज (44.4 लाख), रिलायंस पावर (43.9 लाख), एनटीपीसी (39.7 लाख) और एनएचपीसी (37.7 लाख) का स्थान है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में शेयरधारक होना किसी कंपनी के व्यापक निवेशक आधार और ब्रांड पर भरोसे को दर्शाता है। हालांकि, निवेश से पहले बाजार जोखिमों को ध्यान में रखना जरूरी है।
अस्वीकरण: यहां दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश से पहले किसी प्रमाणित निवेश सलाहकार से परामर्श लें।