● ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के लिए भी बन सकती है चुनौती

मुंबई।
होम्बले फिल्म्स की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रफ्तार पकड़ रही है। 25 जून को रिलीज हुई यह फिल्म न सिर्फ मौजूदा फिल्मों के लिए खतरा बनी हुई है बल्कि आने वाली बड़ी फिल्मों ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के लिए भी चुनौती साबित हो सकती है।
भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। धीमी शुरुआत के बाद अब यह हर दिन नया कीर्तिमान रच रही है। शुक्रवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो उसी दिन रिलीज हुई ‘सैयारा’ के कलेक्शन (1.36 करोड़ रुपये) से तीन गुना ज्यादा है।
सैकनलिक.कॉम के मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 15 दिनों में कुल 126.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले हफ्ते में इसने सभी भाषाओं में 44 करोड़ रुपये जुटाए थे जबकि दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा बढ़कर 73.4 करोड़ रुपये पहुंच गया।
फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ से अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे हफ्ते में भी यह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है।