● अंतरराष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद का आयोजन
● संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में संपन्न हुआ भव्य आयोजन

मुंबई।
अंतरराष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित ब्राह्मणों के पवित्र त्यौहार श्रावणी उपाकर्म का कार्यक्रम शनिवार, दिनांक 9 अगस्त 2025 को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में नदी किनारे, विद्वान पंडितों की उपस्थिति में विधिवत संपन्न हुआ। संस्था के सरयू प्रमुख डॉ. आर. के. चौबे और महासचिव डॉ. राधेश्याम तिवारी के नेतृत्व में, धर्माचार्य डॉ. मुरलीधर मिश्रा के कुशल निर्देशन में सभी ब्राह्मण बंधुओं ने पुराने जनेऊ को उतारकर नए जनेऊ का धारण किया।

इस अवसर पर डॉ. हृदयनारायण मिश्रा, सुभाष उपाध्याय (अध्यक्ष – श्री गौरीशंकर ग्राम सेवा मंडल), अशोक तिवारी, एड. भूपेन्द्र पांडे, बी. पी. पांडे, अंबिका पांडे, भारतीय सद्विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. शिवश्याम तिवारी, मनोज चतुर्वेदी, विद्याशंकर चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा, बयार के संयोजक द्वय अनिल मिश्र और सूर्यकांत उपाध्याय, नागेंद्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा (अध्यक्ष – उत्तर भारतीय संघ, बोरीवली), चंदू शुक्ला, विख्यात कवि महेश दुबे, हरिशंकर तिवारी, अभय चौबे, बी. पी. मिश्रा, राजीव मिश्रा, अमित झा, हरिशंकर दुबे , एड. राजेश शर्मा , सतीश दुबे, राजू शर्मा, आलोक मिश्रा सहित सैकड़ों विप्रजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले हेमंत पांडे, नागेंद्र मिश्रा, धर्माचार्य डॉ. मुरलीधर मिश्रा तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी को सुंदर अल्पाहार उपलब्ध कराने के लिए चंदू शुक्ला को रामनामी गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
समाज की ज्वलंत वैवाहिक समस्याओं के विषय में डॉ. आर. के. चौबे ने विस्तृत चर्चा की। संगठन को संगठित करने और नई रूपरेखा देने के विषय पर भी विचार-विमर्श हुआ। स्थानीय विधायक प्रकाश सुर्वे ने प्रशासन से सहयोग लेकर नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था में मदद की, जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।