● रवीन्द्र मिश्रा

दहिसर पूर्व के आनंद नगर स्थित श्री मुंघ्रणेश्वर महादेव मंदिर में 11 अगस्त, सोमवार को शिवोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंदिर के ट्रस्टी महेशभाई जोशी के अनुसार पिछले पांच वर्षों से यहां शिवोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भगवान शिव के विविध भजन और कीर्तन प्रस्तुत किए जाएंगे। यह प्रस्तुति कृष्णा म्यूजिकल इवेंट के राजूभाई सोनजी और उनके साथियों द्वारा दी जाएगी।

इस अवसर पर गुजरात के युवा कथाकार कुणालभाई गोर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य पंडित गोविंद महाराज जोशी ने बताया कि श्रावण मास के दौरान भगवान शिव का श्रृंगार विविध प्रकार के फूलों, फलों और सब्जियों से किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और शिवभक्त उपस्थित होते रहे।
कई भक्तों का मानना है कि यह मंदिर जाग्रत होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।