
विरार।
गणेशपुरी स्थित श्री भिमेश्वर सद्गुरु नित्यानंद संस्था की ओर से इस वर्ष भी गोकुल अष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार, 14 अगस्त 2025 की रात 12 बजे पूजा से होगी जिसके अंतर्गत पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन, घट स्थापना और अखंड नामस्मरण होगा। इसके बाद आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 की रात 11 बजे से 12 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर पूजा, अर्चना, दीप प्रज्वलन यात्रा, घट स्थापना और अखंड नामस्मरण होगा।
शनिवार, 16 अगस्त 2025 को पारंपरिक गोपालकाला (दही-हंडी) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय युवाओं की टोली उत्साहपूर्वक भाग लेगी।
संस्था ने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पधारकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व का आनंद लें।