
जौनपुर।
वर्गों इंटरनेशनल स्कूल, बदलापुर, जौनपुर में संस्कृति, संस्कार और संगीत पर आधारित एक भव्य कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज, संस्थापक-श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, पालघर, मुंबई (महाराष्ट्र) के प्रेरणापूर्ण मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
विशेष रूप से हर हाथ बांसुरी, हर सांस बांसुरी मुहिम के अंतर्गत योगीराज के बांसुरी वादन ने सभी का मन मोह लिया। अंत में उन्होंने माउथ ऑर्गन पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, जो अत्यंत अद्भुत रहा।
कार्यक्रम में बच्चों ने योगाभ्यास, संगीत साधना और संस्कारों की महत्ता सीखी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शपथ ली। इस अवसर पर बच्चों को बांसुरी भी वितरित की गई।

अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अश्विनी तिवारी, शुभम पांडे, पत्रकार अर्जुन शर्मा, संगीताचार्य सुधीर सिंह मुन्ना और विद्यालय प्रबंधक अनुपम सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह मुन्ना ने अत्यंत सराहनीय और प्रभावी ढंग से किया, जिसे उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं गणमान्य जनों ने सराहा।
अंत में विद्यालय परिवार एवं श्री हरि नारायण सेवा संस्थान ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे प्रेरणादायक और संस्कारयुक्त कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।