
बी-टाउन की गलियों से एक दिलचस्प फूडी गॉसिप आई है। लारा दत्ता भले ही जन्म से नॉर्थ इंडियन हों लेकिन पेट और दिल दोनों साउथ इंडियन फूड के दीवाने हैं। सबूत? खुद लारा ने अपने इंस्टा पर दे डाला।
रविवार की सुबह, लारा अपने हसबैंड और एक्स टेनिस स्टार महेश भूपति, बेटी सायरा और कुछ दोस्तों के साथ पहुंचीं बांद्रा, मुंबई के नए साउथ इंडियन रेस्टोरेंट ‘उप्पू’ में। बाहर खड़े होकर सबने पोज दिए लेकिन खाने की तस्वीरें? ओह, वो तो लारा ने शेयर नहीं कीं!
हां, मगर हैशटैग ने पोल खोल दी। फ़िल्टर कॉफ़ी और क्रिस्पी डोसा ही थे असली हीरो। इन्हें लारा ने अपना ‘सोल फूड’ तक कह डाला और कैप्शन में लिखा, ‘जन्म से नॉर्थ इंडियन लेकिन दिल से साउथ इंडियन। अब तो मुंबई में हमारे बैकयार्ड में ‘उप्पू’ आ गया… पेट और दिल दोनों खुश।’