● पूर्वी-पश्चिमी उपनगरों के बीच मिलेगा सिग्नल-फ्री सफर
● मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे उद्घाटन

मुंबई।
मुंबई में सांताक्रूज़-चेंबूर लिंक रोड (SCLR) के विस्तार का अंतिम चरण, जिसमें वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर केबल-स्टे ब्रिज शामिल है, 14 अगस्त से यातायात के लिए खुल जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल कुर्ला के सीएसएमटी रोड को वाकोला के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेगा, जिससे पूर्वी उपनगरों से पश्चिमी उपनगरों तक बिना सिग्नल का सीधा मार्ग मिलेगा।
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा निर्मित यह परियोजना, सांताक्रूज़ के यूनिवर्सिटी जंक्शन और हंस भूगरा मार्ग सिग्नल जैसे दो अहम यातायात बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
अब कुर्ला, चेंबूर, चुनाभट्टी और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आने-जाने वाले यात्री सीधे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंच सकेंगे, जिससे एयरपोर्ट जाने वाले और पश्चिमी उपनगरों की ओर जाने वाले वाहनों को समय की बड़ी बचत होगी।