
ठाणे।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मानपाड़ा में आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत ट्विन्स हाई स्कूल एवं श्रीमती निर्मलाबेन चंद्रकांत ठक्कर जूनियर कॉलेज में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संतोष पाठक के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मा. हरिश्चंद्र पांडे, निदेशक अजय मिश्रा, शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत इस पहल का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।