
मुंबई।
संत निरंकारी मिशन 17 अगस्त को अपने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम ‘वननेस वन’ के पांचवें चरण की शुरुआत करेगा। सुबह 6 से 9 बजे के बीच देशभर में हजारों सेवादार और श्रद्धालु वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प दोहराएंगे।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में 2021 में शुरू हुई यह परियोजना अब तक 600 से अधिक स्थलों पर लघु वनों का रूप ले चुकी है, जिनमें प्रवासी और दुर्लभ पक्षियों को भी आश्रय मिला है। मिशन पौधों का चयन स्थानीय पर्यावरण के अनुसार करता है और उनकी देखभाल जैविक खाद व आधुनिक तकनीकों से होती है।
मिशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने कहा कि यह पहल हरियाली के साथ जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन का भी संदेश देती है। बाबा हरदेव सिंह जी का संदेश ‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक हैं’ इस अभियान की प्रेरणा है।
यह पहल केवल हरियाली बढ़ाने का माध्यम नहीं, वरन् ‘लघु वनों’ के रूप में एक स्थायी और संतुलित पर्यावरण की स्थापना की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। मिशन के स्वयंसेवक इन पौधों की देखभाल समर्पण और श्रद्धा से कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए प्रत्येक पौधा केवल एक वृक्ष नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों की सांसों का आधार है।