
रजनीकांत का जादू बॉक्स ऑफिस पर वैसे ही चल रहा है, जैसे पहली फिल्म के दिनों में था। इस बार वो 14 अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, बड़े पर्दे पर लौटे और आते ही धमाका कर दिया। उनकी फिल्म ‘कुली’ ने सीधे-सीधे जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को चुनौती दी ₹ और पहले दिन की कमाई में तो मात भी दे दी।
कुली ने साबित कर दिया कि बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा। ‘कुली’ ने न सिर्फ ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ा बल्कि 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म का ताज भी पहले ही दिन अपने नाम कर लिया।
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये पैन इंडिया गैंगस्टर ड्रामा तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज हुई है। पहले दिन का कलेक्शन देख आपको लगेगा कि ‘सैयारा’ की कमाई तो जैसे जेब खर्च हो। सिनेमाघरों में ‘कुली’ को देखने वालों का जोश बता रहा है कि थलाइवा का जलवा आने वाले दिनों में और बड़ा धमाका करने वाला है।