
● रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के दक्षिण मुंबई के सांसद अरविंद सावंत को जैन समाज के सर्वोच्च सम्मान ‘कल्पाक्ष सम्मान’ से सम्मानित किया गया। लालबाग स्थित दीपक ज्योति टॉवर में आयोजित एक कार्यक्रम में, जैन समाज की ओर से यह सम्मान श्री गणपत कोठारी के हाथों, जैन संतों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भारत जैन महामंडल के उपाध्यक्ष, आचार्य महाप्रज्ञ विद्यालय के ट्रस्टी तथा हिंदुस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के कार्यसमिति सदस्य गणपत कोठारी ने कहा कि सभी धर्मों में कल्पवृक्ष का विशेष महत्व बताया गया है। उन्होंने बताया कि समुद्र मंथन के समय जो 14 रत्न प्राप्त हुए थे, उनमें एक कल्पवृक्ष भी था। कहा जाता है कि कल्पवृक्ष से जो भी मांगा जाए, वह तुरंत उपलब्ध हो जाता है।
कोठारी ने कहा, ‘यही हाल हमारे सांसद अरविंद भाई सावंत का है। उनकी नजर में गरीब और अमीर, सभी पर समान है। जब कोई नागरिक अपनी समस्या लेकर उनके पास आता है तो वे यह नहीं सोचते कि वह किस जाति या धर्म का है, या उसने उन्हें वोट दिया है या नहीं।’
उनकी इसी महानता के कारण दक्षिण मुंबई में रहने वाले सभी नागरिकों के दिल में उन्होंने अपनी जगह बना ली है। इसके चलते वे 2014 से लगातार तीन बार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की ओर से चुनाव जीतते आ रहे हैं। उनकी सरलता, मृदुल स्वभाव, निस्वार्थ सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही भारत सरकार ने उन्हें ‘सांसद रत्न’ सम्मान से भी सम्मानित किया है।