
मुंबई।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जानकारी आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंबई के विलेपार्ले स्थित केंद्रीय मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह के दौरान दी।
कार्यक्रम में केवीआईसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुश्री रूप राशि, केंद्रीय कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी और आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
मनोज कुमार ने देशभर के खादी कार्यकर्ताओं, कतिनों, बुनकरों और उद्यमियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘खादी केवल वस्त्र नहीं, यह भारत की आत्मा का परिधान है। मोदी जी के ‘नये भारत की नई खादी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान ने इसे फिर से जनआंदोलन बना दिया है।’
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में खादी और ग्रामोद्योग का कुल उत्पादन 1,16,599 करोड़ रुपये और बिक्री 1,70,551 करोड़ रुपये रही, जिससे 1.94 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। पिछले 11 वर्षों में उत्पादन चार गुना, बिक्री पांच गुना और रोजगार 49 प्रतिशत बढ़ा है।
अध्यक्ष ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के माध्यम से केवीआईसी ने राष्ट्रवाद की भावना को सशक्त किया है। कार्यक्रम के अंत में कलाकारों और कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।