
नई दिल्ली।
पाकिस्तान के मुरिदके और बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार करने वाले भारतीय वायुसेना के जांबाजों को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
इन वीरों में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के गिद्दड़बाहा के निवासी ग्रुप कैप्टन रंजीत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल है। 2021 में फ्रांस से आए पहले पांच राफेल विमानों में से एक को उड़ाकर अंबाला एयरबेस पर उतारने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है, तब वे स्क्वाड्रन लीडर थे। वहीं ऑपरेशन सिंदूर में मैनपुरी के ग्रुप कैप्टन दीपक चौहान समेत 26 वायु सैनिकों को गैलेंट्री अवार्ड के लिए चुना गया है। दीपक चौहान ने रफाल के साथ पाकिस्तान में घुसकर कई चौकियों को तबाह किया था।
बता दें कि परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र भारत का तीसरा सर्वोच्च गैलेंट्री पुरस्कार है, जो उन योद्धाओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने असाधारण बहादुरी और अदम्य साहस का परिचय दिया हो।
गौरतलब है कि 7 मई 2025 को शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर पहलगांव में हुए उस भीषण आतंकी हमले की सामरिक प्रतिक्रिया था, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इस अभियान में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुरिदके, बहावलपुर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित कुल नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक बमबारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।