
नई दिल्ली।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठ रही आलोचनाओं के बीच भुवनेश्वर कुमार उनके समर्थन में उतर आए हैं। उनका कहना है कि लोग अक्सर नहीं समझते कि सभी फॉर्मेट में खेलते हुए तेज गेंदबाज पर कितना दबाव होता है, खासकर बुमराह जैसे गेंदबाज के लिए जिनके एक्शन में चोट का खतरा अधिक रहता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में बुमराह केवल पहले, तीसरे और चौथे मैच में खेले। भारत इनमें से कोई नहीं जीत सका, जबकि सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। भुवनेश्वर ने कहा, ‘पांच में से तीन टेस्ट खेलने का उनका फैसला बिल्कुल सही था, इससे समझौता करना उनकी मजबूरी नहीं बल्कि समझदारी थी।’