
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के एक चर्च में फिल्माए गए रोमांटिक सीन को लेकर ईसाई संगठन वॉचडॉग फाउंडेशन ने कड़ी आपत्ति जताई है।
संगठन ने इस मामले पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), मुंबई पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार को पत्र भेजते हुए सवाल किया है कि धार्मिक स्थल में ऐसे दृश्य के बावजूद फिल्म को सर्टिफिकेट कैसे मिला।
वॉचडॉग फाउंडेशन के वकील गॉडफ्रे पिमेंटा ने कहा कि सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 के तहत CBFC की जिम्मेदारी है कि फिल्मों में धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाए लेकिन इस मामले में यह दायित्व पूरा होता नहीं दिख रहा।