रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई

जन्माष्टमी के अवसर पर काशीमीरा मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए आयोजित 125वां भंडारा संपन्न हुआ।
भंडारे के आयोजक डॉ. राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि संकटमोचन हनुमान मंदिर में प्रत्येक शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। हनुमान भक्तों को खिचड़ी, खीर तथा कदलीफल प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलता है।
राम भक्त हनुमान के इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ तथा शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारे का आयोजन होता है।
जन्माष्टमी के दिन संपन्न हुए भंडारे में प्रयागराज आश्रय धाम ट्रस्ट के महंत महेश योगी, समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ. राधेश्याम गुप्ता, समाजसेवी रामेश्वर शाहू, पत्रकार रवीन्द्र मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।